Friday, July 12, 2013

ज़िन्दगी में बहुत कुछ चलता रहता है जिसे हमें जीने की कोशिश करते रहते है,
कुछ अनकही  बातो का समावेश जो आपको अपनी ज़िन्दगी में कुछ सिखने के लिए उत्साहित तो करती ही हैं , साथ ही आपको कुछ पल हसाती भी है ।
तो आइये ऐसे ही कुछ पलो का मज़ा लेते है,
तो LIKE करे यह @सब मोह-माया है  PAGE  और अपने दोस्तों से भी कहें ।
बाकी तो सब मोह-माया है। ...

Thursday, July 4, 2013

:D

शमशान घाट वालो ने नया शव वाहन खरीदा ।
" नयी गाड़ी कैसी चल रही है ?" - कुछ दिन बाद कमेटी के अध्यक्ष ने पूछा ।
" बढियां ।" - जवाब मिला - " हिट हो गयी है साहब । लोग बाग़ मरे जा रहे है उसमे जगह पाने को ।"

hahahahaha

एक बार  में मख्खियाँ बहुत भिनभिनाती थी, जिससे क्या बार का मालिक क्या स्टाफ और क्या ग्राहक हर कोई तंग था। उसने उन्हें ख़त्म करने की हर कोशिश कर ली थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाया था।
एक रोज एक बेवडा मालिक के पास पंहुचा और बोला  - "मेरे को छ: पैग विस्की लगाओ में अख्खी मख्खियों को खलास कर देगा।"
"कैसे खलास कर देगा ?"
" देखना ।"
 मालिक ने उसे छ: पैग विस्की पिलाई । 
बेवडे ने जोर से डकार मारा, मुछ पर हाथ फेरा, अपनी  आस्तीने चढ़ायी और निकास द्वार की तरफ बढ़ता हुआ बोला - " में तैयार है, बाप । तुम मख्खियों को एक-एक करके बाहर भेजना शुरू करो ।"