एक बार में मख्खियाँ बहुत भिनभिनाती थी, जिससे क्या बार का मालिक क्या स्टाफ और क्या ग्राहक हर कोई तंग था। उसने उन्हें ख़त्म करने की हर कोशिश कर ली थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाया था।
एक रोज एक बेवडा मालिक के पास पंहुचा और बोला - "मेरे को छ: पैग विस्की लगाओ में अख्खी मख्खियों को खलास कर देगा।"
"कैसे खलास कर देगा ?"
" देखना ।"
मालिक ने उसे छ: पैग विस्की पिलाई ।
बेवडे ने जोर से डकार मारा, मुछ पर हाथ फेरा, अपनी आस्तीने चढ़ायी और निकास द्वार की तरफ बढ़ता हुआ बोला - " में तैयार है, बाप । तुम मख्खियों को एक-एक करके बाहर भेजना शुरू करो ।"
No comments:
Post a Comment