Friday, June 29, 2012

शादी के समारोह में चल रही थी विदाई .....
दुल्हे के साथ-साथ चल रहीं दुल्हन थी कुछ घबराई.............
रोती हुईं दुल्हन को दूल्हा चुप किये जा रहा था.....
तुम्हे रखूँगा सदा खुश,  ये वादे किये जा रहा था......
जैसे  ही  दूल्हा ने दुल्हन को कार में बैठाया......
तभी किसी ने दुल्हे के मोबाइल पर काल मिलाया.....
दुल्हे के मोबाइल पर रिंगटोन बजने........
तो दुल्हन के दिल की धड़कन तेज़ी से धड़कने लगी.....
वो कार से उतरी और दुल्हे के  गाल पर दिया खींच के चांटा.....
और उसके  बाद दुल्हे को अच्छी तरह डांटा......
सभी थे हैरान-परेशान, ये घटना क्या घटी.....
वास्तव में दुल्हे के मोबाइल पर ये रिंगटोन थी बजीं.....
""दिल में  छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले,""
""हम आज अपनी मौत का सामान ले चले..""

No comments: