Thursday, July 12, 2012



प्यार क्या शै है मिया प्यार की कीमत जानो
प्यार करे कोई तुमसे तो गनीमत जानो ।

ये दुनिया प्यार के किस्से मुझे जब भी सुनाती हैं
वो लडकी याद आती है,वो लडकी याद आती हैं ।
कभी खुशबु भरे ख़त को सिरहाने रख के सोती थी
कभी यादो के बिस्तर से लिपटकर खूब रोती थी
कभी आंचल भिगोती थी कभी तकिया भिगोती थी
ये उसकी सादगी है जो हमें अब भी रुलाती हैं
वो लड़की याद आती हैं वो लड़की याद आती हैं ।

चली आती थी मिलने के लिए हिले-बहाने से
गुजरती थी कयामत दिल पे उसके लौट जाने से
मुझे बेहद सुकूँ मिलता था उसके मुस्कुराने से
उतरकर चांदनी जिस वक़्त छत पर मुस्कुराती हैं
वो लड़की याद आती हैं वो लड़की याद आती हैं ।

वो मेरा नाम गीतों के बहाने गुनगुनाती थी
मैं रोता था तो वो भी आंसुओ में डूब जाती थी
मै हँसता था तो मेरे साथ वो भी मुस्कुराती थी
अभी तक याद उसकी प्यार के मोती लुटाती हैं
वो लड़की याद आती हैं वो लड़की याद आती हैं ।

जहा मिलते थे दोनों वो ठिकाना याद आता है
वफ़ा का, दिल का, चाहत का फ़साना याद आता है
के उसका ख्वाब में  आकर सताना याद आता है
वो नाज़ुक नर्म ऊँगली अब भी गुदगुदाती हैं
वो लड़की याद आती हैं, वो लड़की याद  आती हैं ।

वो कालेज का ज़माना आँख में नश्तर चुभोता हैं
और उसकी याद का सावन किताबो को भिगोता हैं
अकेले में  मुझको  यही महसूस होता है
के जैसे आज भी कालेज में पढने रोज़ जाती हैं
वो लड़की याद आती हैं वो लड़की याद आती हैं ।

No comments: