Thursday, July 19, 2012

"बेटा"- पिता ने घर पहुचे बेटे से कहा -"मेरी दवाईया ख़त्म हो गयी है...! और अभी पेंशन आने को 7  दिन है अगर पैसे दे देते तो ले आता-"
"ठीक है पिताजी देखता हु  -" कहते  हुए बेटा कमरे में घुस गया अन्दर जा कर पत्नी से कहा-"जरा आलमारी से पैसे निकल कर पिताजी को दे दो दवा लानी है-"
पत्नी ने कहा-" अभी कहा है पैसे वैसे भी मुझे आज ब्यूटी-पार्लर जाना है रात को पार्टी है ना याद है की नहीं और वैसे भी अगर कुछ दिन दवा नहीं खायेंगे तो कुछ हो तो  नहीं जायेगा ना-उन्हें...! कह दीजिये उनसे की अभी नहीं है.-"
बिस्तर पर लेटते हुए-" ठीक है "- अन्दर से ही पिता को आवाज़ दी - "अभी तो  पैसे  नहीं है पिताजी बस आते ही आपकी दवा मंगा दूंगा"
"ठीक है-" अन्दर का वार्तालाप सुनते हुए पिता ने कहा-"ऐसी कोई बात नहीं है बेटा फिर ला लेंगे-" और अपने जिस्म को कुर्सी पर ढीला छोड़ दिया की बिना दवा के हाई बी.पी. लो हो गयी......!! सिद्धू 

No comments: